Welcome to E Kranti News Portal

Monday, August 15, 2022

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

सबसे पहले तो मैं "E Kranti News" के सभी पाठकों को  
आज के सुभ अवसर पर    

15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस की खूब-खूब बधाई देना चाहूँगा.

आज दुनिया में हर जगह भारतीय 
अपनी आजादी का जश्न मना रहा है,
जिस तरह भारत देश में धार्मिक त्यौहार 
बड़ी धूम-धाम से मनाये जाते हैं 
उसी तरह स्वतंत्रता दिवस भी बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है
यह दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है,
क्यूंकि देश को आज़ादी दिलाने के लिए करीब सात लाख वीरों ने अपने प्राणों की बलि दी.
शहीदों का खून रंग लाया. 
स्वतंत्रता का पावन दिन आया. 
परतंत्रता की काली रात समाप्त हुई.
और यह दिन भारत का मंगलमय दिन बन गया.
आप से निवेदन है की १५ अगस्त को
सेना की परेड को देखकर , 
लड़ाकू विमान, टैंक़ , और मिसाइल को देखकर 
 ये मत  भूल जाना कि
इस देश मे आजादी के 66 साल बाद आज भी इस देश में  
 लाखो लोगो के पास एक दिन में खर्च करने  को 20 रुपये नहीं है ,
मत भूल जाना world hunger report  जो कहती है   
 कि भारत मे हर 100 लोगो में से 22 आदमी भूखे है
मत भूल जाना इस देश में 15 करोड़ लोगो के पास आज भी 
तन ढकने को 2 मीटर कपड़ा नहीं है ,
मत भूल जाना की कैसे आज भी 
इस देश  का किसान आत्महत्या करता है,
उन वीरों को मत भूल जाना जिन्होंने इस देश की अखंडता को बनाये रखा 
और के लड़ाई में अपनी जान हँसते-हँसते दे दी,
क्या हमारे देश के लगभग सात लाख शहीदों ने अयसेही भारत
की कल्पना की थी ? जो आज हमारे सामने है !
राजमार्ग से निचे उतर कर किसी गाँव को देखिये 
तो भारत  आपको वहीं खड़ा दिखाई देगा 
जहाँ क्रन्तिकारी छोड़ कर गए थे.
आज की युवा पीढ़ी देश की रीढ़ की हड्डी की समान हैं,
इसीलिए हमारे अन्दर एकता कभी ख़त्म न होने पाए.
आओ हम सब मिलकर प्रतिज्ञा करें 
की हमारी एकता कभी टूटने न पाए. 
विदेशी ताकत चाहे कितनी ही बलवान क्यूँ न हो 
अगर हमारे अन्दर एकता है 
तो कोई विदेशी हुकूमत हमारे देश को 
घुरने की हिम्मत नहीं कर सकता.
क्यूंकि एकता में ही अनेकता है.
और आजका मेरा यही सन्देश है.

आखिर में दो पंक्तियाँ कहेना चाहूँगा की.....

न दौलत पे नाज़ करते हैं

न शोहरत पे नाज़ करते हैं.

हम भारत देश के वासी हैं,

हम भारत पे नाज़ करते हैं.
धन्यवाद.
-: एडिटर: याकूबरजा :-